Mon. May 20th, 2024

गत विजेता युविका को हरा एलिजारासी 10 मीटर एयर पिस्टल में बनीं विजेता, मनु भाकर को मिला कांस्य

एशियाई खेलों की पदक विजेता मनु भाकर, युविका तोमर और शिखा नरवाल जैसी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजों के बीच मद्रास यूनिवर्सिटी की एस एलिजारासी ने 10 मीटर एयर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर एलिजारासी (238.9) ने फाइनल में गत विजेता और बागपत की रहने वाली मां शाकंबरी यूनिवर्सिटी वाराणसी की युविका तोमर (237) को पराजित किया। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से खेल रहीं मनु भाकर ने 217.1 के स्कोर के साथ कांस्य जीता। वहीं जूनियर विश्व वेटलिफ्टिंग में रजत जीतने वाली हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 भार वर्ग में 173 किलो वजन के साथ स्वर्ण जीता।

निशानेबाजी में मंगलवार को गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर का दबदबा रहा। 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीएनडीयू की देवांशी धामा, खुशी तोमर, देवांशी की टीम ने एमडीयू रोहतक की भारती सिंह, शिखा नरवाल, साक्षी को पराजित किया। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की पोशिका, बुलबुल सागर और हिमांशी कश्यप ने कांस्य पदक जीता। स्कीट में जीएनडीयू के अर्जुन ठाकुर ने 56 अंकों के साथ स्वर्ण और गुरनिहाल गारचा ने 53 अंकों के साथ रजत जीता। पीयू की पारिनाज धालीवाल और तवलीन गिल ने महिला वर्ग की इस इवेंट में स्वर्ण और रजत जीता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed