पर्यटकों की आवाजाही से अल्मोड़ा जिला गुलजार
अल्मोड़ा। मैदानी क्षेत्रों में तपिश बढ़ने के बाद पर्यटकों का रुख अल्मोड़ा की ओर होने लगा है। यहां की ठंडक और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों खासकर विदेशी मेहमानों को काफी भा रही है। चार माह के भीतर 1167 विदेशी पर्यटक यहां पहुंचे हैं जबकि देश के विभिन्न हिस्सों के 39 हजार से अधिक देशी पर्यटकों ने यहां का रुख किया है।
अल्मोड़ा नगर और यहां के पर्यटक स्थल इन दिनों पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेकर यहां सुकून के पल बिताने के लिए देश के साथ ही विदेशों से भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। पर्यटन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार जनवरी से अप्रैल तक 1167 विदेशी और 39392 देशी पर्यटक यहां पहुंचे हैं।
आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अमेरिका, इटली, जर्मनी के अलावा दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक डीनापानी, बिनसर, जागेश्वर, रानीखेत, कसादेवी, चितई पहुंचे। वहीं पर्यटकों की बढ़ती संख्या से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं।
पर्यटकों को भा रहे होम स्टे और पहाड़ी व्यंजन
अल्मोड़ा। पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ रहा है। विभिन्न पर्यटक स्थलों पर होटल पैक हैं। पर्यटकों को होम स्टे और उनमें परोसे जाने वाले पहाड़ी व्यंजन खूब भा रहे हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी।
बाल मिठाई बनी पर्यटकों की पहली पसंद
अल्मोड़ा। जिले की विशिष्ट पहचान बाल मिठाई के पर्यटक दीवाने हैं। बाल मिठाई के साथ ही सिंगोड़ी का भी पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं जिससे इसका कारोबार भी बढ़ गया है और व्यापारी खुश हैं। मार्च की अपेक्षा अप्रैल में बाल मिठाई का कारोबार 30 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
अल्मोड़ा में देशी, विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इससे पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी। पर्यटकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। -अमित लोहनी, जिला पर्यटन अधिकारी, अल्मोड़ा।
चार माह में अल्मोड़ा पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या
माह देशी विदेशी
जनवरी 9363 96
फरवरी 8065 229
मार्च 8606 444
अप्रैल 13358 398