Fri. Nov 8th, 2024

पंत विवि: पीएचडी, मास्टर्स की तीन और स्नातक प्रवेश परीक्षा चार जून को

पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश परीक्षा तीन और चार जून को विवि सहित प्रदेश के 19 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि तीन जून को पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा पंत विवि में आयोजित की जाएगी। सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होने वाली इस परीक्षा में 648 प्रवेशार्थी परीक्षा देंगे।

डॉ. कुमार ने बताया कि मास्टर्स के लिए देहरादून सहित पंतनगर केंद्र में कुल 1282 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। चार जून को सुबह 10 से होने वाली स्नातक स्तर की प्रवेश परीक्षा में 9074 प्रवेशार्थी शामिल होंगे। इनके लिए पंतनगर में छह, देहरादून में चार, पिथौरागढ़ में दो, अल्मोड़ा में दो, हल्द्वानी में तीन, ऋषिकेश व श्रीनगर में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एमसीए की प्रवेश परीक्षा भी चार जून को पंत विवि के परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी, जिसमें कुल 97 प्रवेशार्थी शामिल होंगे।

स्नातक की 356 सीट के लिए भाग्य आजमाएंगे प्रवेशार्थी
पंतनगर। विवि की प्रवेश परीक्षा में स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों की कुल 356 सीट के लिए चार जून को प्रवेशार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। इसमें बीएससी एजी के लिए 130, वीबीएससी एंड एएच के लिए 62, बीएससी कम्यूनिटी साइंस के लिए 70, बीएससी फिशरीज के लिए 24, बीटेक फूड टेक के लिए 30 और बीटेक बायोटेक की 40 सीटें शामिल हैं।

मेरिट के आधार पर मिलेगा डिप्लोमा इन वेटनरी फार्मेसी में प्रवेश
पंतनगर। डिप्लोमा इन वेटरनरी फार्मेसी एंड लाइवस्टॉक एक्सटेंशन की 30 सीट के लिए प्रवेशार्थी मेरिट के आधार पर चुने जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुमार ने बताया कि इसके लिए एक जून से 30 जून तक प्रवेशार्थी ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। इसमें उनकी 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर प्रवेश दिया जाएगा।

एमबीए सहित एग्रीबिजनेस व पीएचडी मैनेजमेंट में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू
पंतनगर। विवि की ओर से एमबीए व एमबीए एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेशार्थी एक से 12 जून तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सी-मेट व कैट की प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जायेंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया में जो पहले आवेदन कर चुके हैं, उनके अलावा नए अभ्यर्थी भी इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *