मानसून सीजन में बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने सभी को 15 जून से पहले मानसून सीजन की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि मानसून सीजन में बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एसडीएम से अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ेंगे। पूर्ति अधिकारी को तीन माह का राशन भंडार करने को कहा।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि मानसून काल में मोबाइल फोन बंद न रखें। निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों की स्थिति सुधारने, संवेदनशील जगह पर जेसीबी तैनात करने, वैकल्पिक पैदल मार्ग को दुरुस्त करने को कहा। एसडीएम को निर्देश दिए कि आपदा मद में हुए सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण करें। गावों में उपलब्ध कराए सेटेलाइट फोन की जांच जरूर कर लें। अस्पतालों में पर्याप्त जीवन रक्षक दवा और एंबुलेंस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में डीएफओ सर्वेश दुबे, एडीएम डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. दीपक सैनी, सीओ पुलिस नताशा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।