हिमालयन, जीएनजी और हल्द्वानी क्रिकेट ने जीते मैच
हल्द्वानी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर आयोजित अंडर-16 जिला लीग शुरू हो गई। पहले दिन हुए तीन मुकाबलों में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी, जीएनजी और हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन ने मैच जीते।
कॉर्बेट मैदान चकलुवा में हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन और रामनगर कोल्ट्स के बीच मुकाबला हुआ। रामनगर कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 143 रन बनाए। जवाब में हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन ने 36 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर एक विकेट से मैच जीत लिया। एमएस मैदान गौलापार में डीके स्पोर्ट्स और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। डी के स्पोर्ट्स ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य को 44 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर पूरा कर सात विकेट से जीत दर्ज की। तीसरा मैच जीएनजी मैदान कमलुवागांजा में जीएनजी एकेडमी और हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के बीच हुआ। हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 ओवर में 150 रन बनाए। जवाब में जीएनजी क्रिकेट एरीना टीम ने लक्ष्य को 21 ओवर में पूरा कर नौ विकेट से जीत दर्ज की। अंपायर विजय आर्या, अंकित चंदोला, वंशज जोशी, अमित बिष्ट, विवेक तिवारी, विनय जोशी रहे। मैच के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। इस मौके पर सीएयू के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, समन्वयक किशन अनेरिया, एसोसिएशन के अल्मोड़ा सचिव हर्ष गोयल, गिरीश मेलकानी, जगमोहन बगड़वाल, सुनील साह, दिग्विजय कनवाल, नरेंद्र अधिकारी, आनंद बिष्ट, मनोज भट्ट, निश्चल जोशी, नरेंद्र तिवारी, दिलीप रावत मौजूद रहे।