रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ बदलपुर महोत्सव का आगाज
जयहरीखाल की पट्टी मल्ला बदलपुर के तोली (दुधारखाल) गांव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय बदलपुर महोत्सव शुरू हो गया।
बृहस्पतिवार को तोली गांव स्थित गौरी हिमालयन प्रौद्योगिकी संस्थान के परिसर में आयोजित महोत्सव का पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव में क्षेत्रीय प्रवासियों को भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की। लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा कि बदलपुर क्षेत्र सांस्कृतिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर संस्कृति विभाग की ओर से मंसार लोक कलाकार सांस्कृतिक समिति के रंग कर्मियों ने गढ़वाली लोक संस्कृति पर आधारित थड़िया, चौंफला, घसियारी, मेला लोेक नृत्य और गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान, आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल खंतवाल, प्राचार्य अरुण पांथरी, उपेंद्र नेगी, सुरेंद्र बिष्ट, रोहन नेगी, हरिप्रसाद लखेड़ा, वासुदेव भट्ट, राजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।