सेरा-बैनाेली बाईपास बन जाए तो तीन किमी का फेरा हो जाएगा कम
मुख्य बाजार स्थित पिंडर नदी पर बना मोटर पुल जर्जर होने के बाद से अब सेरा-बैनोली बाईपास निर्माण की मांग जोर पकड़ रही है। सेरा से बैनोली होते हुए नासिर बाजार तक 4 किमी सड़क की स्वीकृति पांच साल पहले मिल चुकी है लेकिन सर्वे के बाद इसको अभी तक विधिवत स्वीकृति नहीं मिल पाई। इस सड़क के बन जाने से थराली से देवाल को वैकल्पिक रूप से जोड़ा जा सकता है। ऐसे में वाहन से जो फेरा 50 किमी का लग रहा है वह तीन किमी घटकर 47 किमी का रह जाएगा।
नंदकेशरी से सेरा तक आठ किमी सड़क पीएमजीएसवाई बना चुका है। सेरा से यदि थराली तक चार किमी सड़क का निर्माण हो जाए तो पुल न होने की स्थिति में भी वाहन वाया बैनोली होते हुए देवाल जा सकते हैं। सेरा के प्रधान प्रेमबल्लभ, बिजेंद्र रावत, केशवानंद, राकेश जोशी, राजेंद्र सिंह ने कहा कि यदि सेरा बैनोली सड़क का निर्माण किया होता तो देवाल के लिए यातायात सुचारु रूप से चलता। बैनोली के प्रधान गंभीर सिंह ने कहा कि ग्राम सभा ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र भी चार साल पहले दे दिया था लेकिन कहां पर मामला फंसा है यह पता नहीं। वहीं,
लोनिवि के सहायक अभियंता वीरेंद्र बसेड़ा ने कहा कि सेरा-बैनाेली मार्ग की फाइल विधिवत स्वीकृति के लिए शासन को भेजी है। स्वीकृति मिलने पर ही कार्य शुरू किया जा सकेगा।