वन विभाग ने बांटा सवा करोड़ रुपये की पशुक्षति का मुआवजा
अल्मोड़ा। पर्यावरण सुरक्षा और मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग के एनटीडी रेंज में शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम हुआ। रेंजर एमआर आर्या की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में वन विभाग ने वन्यजीवों के हमले में हुई पशु क्षति के लिए 1,31,79,000 रुपये के मुआवजे का भुगतान पशु स्वामियों को किया।
रेंजर ने क्षेत्रवासियों से पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने की अपील कर, वन्यजीवों के आबादी क्षेत्र में आने पर आवश्यक सुरक्षा इंतजाम करने के लिए कहा। मुख्य अतिथि सभासद अमित साह ने अल्मोड़ा वन क्षेत्रों में पशु क्षति के 560 मामलों में पशु स्वामियों को चेक बांटे।
कार्यक्रम में वन दरोगा इंदिरा मर्तोलिया, अर्जुन सिंह बिष्ट, दिनेश रावत, विद्या, गिरधर सिंह आदि मौजूद रहे। उधर वन विभाग के गणनाथ रेंज में भी ताकुला ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष प्रदीप नगरकोटी, उपाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट, वन विभाग के शंकर सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह दीपक ने पशु क्षति की मुआवजा राशि के चेक बांटे।