Sat. Nov 2nd, 2024

तहसील दिवस में नदारद रहे दस विभागों के अधिकारी

हल्द्वानी। तहसील में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में नौ विभागों के अधिकारी नदारद रहे जबकि एक अधिकारी उपस्थिति लगाकर चले गए। इस पर फरियादियों ने एसडीएम के सामने गहरी नाराजगी जताई। इस पर एसडीएम ने डीएम को पत्र भेजा है जिसमें 10 विभागों के अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की संस्तुति की है।

मंगलवार को बनभूलपुरा के लोग समस्याएं लेकर पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। उन्होंने पानी, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क, स्ट्रीट लाइट, सड़क आदि समस्याएं उठाईं। एसडीएम ने जब एक-एक कर संबंधित अधिकारियों को बुलाया तो पता चला कि अधिकारी आए ही नहीं हैं।

इस पर फरियादियों ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि वह हर बार तहसील दिवस के चक्कर लगा रहे हैं। अधिकारी मौके पर नहीं आते, न ही उनकी सुनवाई होती है। एसडीएम मनीष कुमार ने किसी तरह फरियादियों को समझाया।
इन विभागों पर कार्रवाई के लिए लिखा
एसडीएम ने विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, जल संस्थान, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, चिकित्सा विभाग, खंड शिक्षा अधिकारी, श्रम विभाग, ग्राम्य विकास विभाग और लोनिवि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए डीएम को पत्र भेजा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *