पर्यावरण मित्र की समस्याओं को गंभीरता से लें : पवार
नैनीताल। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष डॉ. अंजना पवार ने कहा कि पर्यावरण मित्र अंतिम पंक्ति पर खड़ा व्यक्ति है इसलिए अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से लें। सभी निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सफाईकर्मी का तीन माह में हेल्थ चेकअप हो और आईकार्ड में ब्लड ग्रुप अंकित हो।
मंगलवार को राज्य अतिथि गृह सभागार में उन्होंने सफाई कर्मचारियों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। समाज कल्याण अधिकारी को सफाईकर्मियों के हित के लिए जनकल्याणकारी कैंप लगाने को कहा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि मृतक आश्रितों की नियुक्ति के लंबित मामलों का समाधान निकालें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, नगर निकायों के ईओ समेत अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इससे पहले उपाध्यक्ष पालिका सभागार भी पहुंची जहां उत्तराखंड देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, सोनू सहदेव, ओम प्रकाश भैया आदि ने उनका स्वागत किया गया।