Fri. Nov 1st, 2024

दूसरे दिन वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया, जानिए क्या होगी रणनीति

लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. फाइनल मुकाबले का आज दूसरा दिन है. पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा था. लेकिन आज टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी. जानिए आज के लिए टीम इंडिया की रणनीति क्या हो सकती है.

फाइनल मुकाबले के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से कई बड़ी गलतियां हुईं. नतीजा यह हुआ कि मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया है. पहले दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा था, लेकिन फिर कंगारुओं ने दमदार वापसी की और अगले दोनों सेशन मैच में अपना दबदबा कायम रखा.

जानिए दूसरे दिन क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति 

भारतीय टीम दूसरे दिन की शुरुआत में सबसे पहले स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की साझेदारी तोड़ना चाहेगी. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दूसरे दिन टीम इंडिया का मेन फोकस पहले सेशन में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने का रहेगा.

अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 400 रनों के भीतर रोक लेती है तो फिर अच्छी बल्लेबाज़ी कर मैच में वापसी कर सकती है. हालांकि, वापसी के लिए टीम इंडिया को दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी करने के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज़ी भी करनी होगी.

पहले दिन कप्तान रोहित से हुईं कई बड़ी गलतियां

फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हरी घास की पिच के चक्कर में फंस गए और टेस्ट के नंबर वन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. रोहित से दूसरी बड़ी गलती टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना रही. अगर पहले बल्लेबाजी करने के बाद टीम इंडिया बड़ा स्कोर बना लेती तो ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना आसान होता. तीसरी गलती रोहित की यह रही कि 76 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद रोहित ने ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ पर अटैक नहीं किया और दोनों के सेट होने दिया.

ऐसा रहा पहले दिन का खेल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में ही सिराज ने पहला झटका दे दिया था. उस्मान ख्वाजा शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाज डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने साझेदारी की, लेकिन वॉर्नर 43 रन बनाकर आउट हो गए. फिर लाबुशेन को भी शमी ने चलता कर दिया. 76 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पूरे दिन बल्लेबाजी की और मैच में अपनी टीम को आगे कर दिया. हेड 156 गेंदों में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 146 पर खेल रहे हैं. वहीं स्टीव स्मिथ 14 चौकों की मदद से 95 पर नाबाद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *