सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन कर रही फैक्टरी में छापा
रुद्रपुर। जिला प्रशासन और जिला पंचायत की संयुक्त टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माता फैक्टरी में छापा मारकर प्लास्टिक गिलास के 4300 बंडल बरामद किए। प्रतिबंध के बावजूद फैक्टरी में कई साल से अवैध रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन किया जा रहा था। कंपनी को सील कर दिया गया है। इससे पहले भी तीन फैक्टरी में सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन करने के मामले पकड़ में आ चुके हैं।
बुधवार दोपहर बाद एडीएम जयभारत सिंह ने जिला पंचायत और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ मलसा क्षेत्र स्थित ग्राम कुरैया में खुशबू इंडस्ट्री के नाम से चल रही एक फैक्टरी में छापा मारा। फैक्टरी के मुख्य गेट पर ताला लगा था। टीम फैक्टरी के पिछले दरवाजे से अंदर गई तो वहां पर काम कर रहे लोग फैक्टरी के पिछले गेट से भागने लगे, जिन्हें टीम ने रोक लिया। इनमें 11 महिलाएं व तीन पुरुष थे।
एडीएम ने बताया कि कुछ दिन पहले फैक्टरी में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन की सूचना मिली थी। फैक्टरी में प्लास्टिक गिलास के 4300 बंडल, एक बंडल में प्लास्टिक के 40 गिलास ,सात प्लास्टिक रोल, दो मशीन स्टूडर और एक गिलास मेकर भी बरामद हुए। उन्होंने बताया कि बरामद प्लास्टिक व उपकरणों को अगली कार्यवाही के लिए जिला पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी के बाहर बोर्ड पर नाम एचबी ट्रेडर्स लिखा था, जबकि बिजली कनेक्शन खुशबू इंडस्ट्री के नाम पर लिया गया था। वहां पर कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत हरिओम, मनमोहन बिष्ट, गोदावरी राठौर, मनीष सहगल, लाखन सिंह बिष्ट आदि थे