कपकोट/बागेश्वर। जिले के प्रभारी और प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कपकोट में गोट वैली योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पशुपालकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोट वैली योजना पशुपालकों को रोजगार के नए मौके मुहैया करा रही है। उन्होंने पशुपालकों की समस्या सुनकर उनका समाधान बताया।
जिला प्रभारी मंत्री बहुगुणा ने कपकोट के बैड़ा मझेड़ा गांव में योजना का निरीक्षण किया। कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने, रोजगार दिलाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। पहाड़ी जिलों में गोट वैली जैसी महत्वाकांक्षी योजना से पलायन रोकने में मदद मिल रही है। उन्होंने पशुपालकों, किसानों और युवाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार करने और गांव में रहकर ही बेहतर आय अर्जित करने के लिए कहा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, विधायक सुरेश गढि़या, ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू आदि मौजूद रहे।