Wed. Nov 6th, 2024

राजस्व टीम ने निजी भूमि से हटाया अतिक्रमण

बाजपुर। कोर्ट के आदेश पर निजी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व और पुलिस टीम बुलडोजर के साथ पहुंची। टीम ने निजी भूमि से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इस दौरान कब्जाधारक ने तीन दिन की मोहलत मांगी, जिस पर उसे समय देकर टीम लौट आई।

बाजपुर कोतवाली के सामने निवासी राजेश गुप्ता के नाम गांव चकरपुर में 2730 वर्ग फुट भूमि दर्ज है। वर्ष 2007 में एक व्यक्ति कब्जा कर भूमि पर निवास करने लगा। राजेश गुप्ता ने वर्ष 2008 में एसडीएम कोर्ट में वाद दायर कर दिया। 2012 में एसडीएम कोर्ट की ओर से कब्जा हटाने के आदेश किए गए। आदेश का पालन नहीं होने पर राजेश गुप्ता ने प्रार्थना दाखिल किया। जिस पर 2020 में सुनवाई करते हुए आदेश जारी किए गए। कोविड काल में निजी भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। राजेश गुप्ता ने वर्ष 2021 अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सुरक्षा का खर्चा जमा किया। बृहस्पतिवार को राजस्व निरीक्षक सुनीति पाल, पटवारी आशीष चौहान, विक्रम सिंह भारी पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व टीम ने भूमि से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान करीब चालीस फीसदी अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया। कब्जेधारक ने तीन दिन की मोहलत मांगी। जिस पर भूमि मालिक राजेश गुप्ता ने समय दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *