कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 21 जून से होगी पक्षी गणना
रामनगर (नैनीताल)। दो साल बाद एक बार फिर से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पक्षियों की गणना का कार्य 21 जून से 23 जून तक होगा। इस बार 24 ट्रेल चयनित किए गए हैं जिनमें पक्षियों की गणना की जाएगी।
साल 2021 में हुई गणना में कॉर्बेट नेशनल पार्क में 402 प्रजातियों के पक्षी पाए गए थे। दो साल बीतने के बाद कॉर्बेट पार्क प्रशासन फिर से पक्षियों की गणना करा रहा है। इस बार 21 से 23 जून के बीच होने वाली गणना के लिए पक्षी विशेषज्ञ की टीम को आमंत्रित किया गया है। पक्षी गणना के लिए कॉर्बेट व कालागढ़ टाइगर रिजर्व में 24 ट्रेल चिह्नित किए गए हैं। एक ट्रेल में एक पक्षी विशेषज्ञ और दो सहयोगी शामिल होंगे। कॉर्बेट पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि 21 से लेकर 23 जून के बीच पक्षी गणना कराई जा रही है।