Tue. Nov 5th, 2024

जिला अस्पताल में चार माह में होने लगेंगे सीटी स्कैन

चंपावत। जिला अस्पताल में लोगों को सितंबर के बाद सीटी (कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी) स्कैन के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्हें यह सुविधा जिला अस्पताल में मिलने लगेगी। मशीन लगाने के लिए अस्पताल में जगह तय कर ली गई है। सीटी स्कैन मशीन से परीक्षण शुरू होने पर लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

जिले के तीन प्रमुख अस्पताल सहित कुल 23 सरकारी स्वास्थ्य केंद्र हैं लेकिन सीटी स्कैन की सुविधा कहीं नहीं है। लोग मोटी रकम खर्च कर हल्द्वानी, रुद्रपुर, बरेली जाने को मजबूर होते हैं। अब अगले कुछ माह में इस स्थिति में सुधार होगा और डीएच में सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन की जगह चयनित कर ली गई है। अभियंताओं की टीम एक सप्ताह पूर्व यहां निरीक्षण भी कर चुकी है।

डीएच सहित दो अस्पतालों में बनेंगे रैन बसेरे
चंपावत। जिला अस्पताल में जल्द रैन बसेरा की सुविधा भी मिलने लगेगी। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि मरीजों के तीमारदारों की सुविधा के लिए डीएच में रैनबसेरा बनाया जा रहा है। इसमें हर भर्ती मरीज के एक-एक तीमारदार के रहने की व्यवस्था होगी। उन्हें होटल या रहने की व्यवस्था में होने वाले खर्च से राहत मिलेगी। चंपावत के अलावा टनकपुर उप जिला अस्पताल में भी रैन बसेरा बनेगा। इस रैन बसेरा को २०२३-२४ की जिला योजना में रखा गया है।
डीएम नरेंद्र सिह भंडारी ने बताया कि चंपावत के साथ ही टनकपुर में भी रैन बसेरा बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। तीन महीने में सीटी स्कैन मशीन लग जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *