नगर में नई पेयजल लाइन बिछेगी, तीन ओवरहैड टैंक भी बनेंगे
टनकपुर (चंपावत)। नगर पालिका और उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी ने मिलकर पेयजल योजना का काम करेंगे। एडीबी से नगर में नई पेयजल लाइन बिछेगी और पुराने ओवरहेड टैंक ध्वस्त कर अधिक क्षमता के तीन नए ओवरहेड टैंक बनेंगे।
देहरादून और हल्द्वानी से आई शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के अधिकारियों की टीम ने पालिका बोर्ड और प्रशासन के साथ बैठक कर योजना पर मंथन किया। पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में एजेंसी के अधिकारियों ने प्रस्तावित योजना की जानकारी दी। परियोजना प्रबंधक समीर जोपे और डिजाइन इंजीनियर सुनील कुमार वेमू ने बताया कि योजना के तहत नगर क्षेत्र में नई पेयजल लाइन बिछाने के साथ ही तीन ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। इनसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी पर्याप्त जलापूर्ति हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव तैयार कर एडीबी से बजट स्वीकृत कराने की कार्रवाई चल रही है। बैठक में एजेंसी के संतोषी डिमरी, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, सभासद तुलसी कुंवर, योगेश पांडेय, रईस अहमद, हसीब अहमद, पूजा टम्टा, अमित भट्ट, कपिल उप्रेती, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा आदि मौजूद थे।