पालिका कार्यालय और बाजार के लिए 36 करोड़ की डीपीआर तैयार
खटीमा। पुराने तहसील परिसर के लगभग आठ बीघा भूमि पर नगर पालिका कार्यालय और पालिका बाजार के लिए 36 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है। सीएम की घोषणा के अनुसार आठ करोड़ की लागत से पालिका बाजार और 28 करोड़ की लागत से नगर पालिका का कार्यालय बनेगा। पालिकाध्यक्ष सोनी राणा के कार्यालय में बृहस्पतिवार को ईओ दीपक शुक्ला, जेई सहित अन्य कर्मचारियों ने इस संबंध में बैठक की।
डीपीआर के मुताबिक नगर पालिका के प्रत्येक विभाग अलग-अलग बनाए जाएंगे। पार्किंग गैराज, स्टोर और छोटे अलग-अलग हाल बनाए जाएंगे। तीन तल वाले पालिका बाजार के भूतल में पार्किंग बनेगी। इसमें रेस्टोरेंट आदि का निर्माण किया जाएगा। आम लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है। नगर पालिका के अपर सहायक अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि कार्यालय और पालिका बाजार में प्रत्येक जरूरतमंद की जरूरतों का ध्यान रखा गया है। वहां सभासद संघ अध्यक्ष जेपी सिंह, सभासद विश्वनाथ यादव, दीपक भट्ट, अरविंद कुमार दीपू, सूरज राणा, विजय कुमार आदि थे।