Fri. Nov 8th, 2024

पर्वतारोहण के क्षेत्र में साह का विशेष योगदान : हर्षवंती

नैनीताल। लोक पारंपरिक परिधानों में छात्राओं के सगुनाखर गीत, अतिथि सत्कार गीत तथा विभिन्न प्रतिष्ठित लोगों की ओर से समाजसेवी चंद्र लाल साह के बहुआयामी व्यक्तित्व की जानकारी और संस्मरण के साथ शुक्रवार को चंद्रलाल साह जन्म शताब्दी कार्यक्रमों का समापन हो गया। इस दौरान पिछले दिनों हुई चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी समेत अन्य कार्यक्रमों के विजेताओं के साथ ही विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

सीआरएसटी, एनटीएमसी और पहाड़ संस्था के आयोजन में जगदीश साह प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पंत राजू, पद्मश्री अनूप साह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन की अध्यक्ष डाॅ.हर्षवंती बिष्ट ने कहा कि पर्वतारोहण के क्षेत्र में चंद्रलाल साह के नाम को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उस दौर में युवाओं को पर्वतारोहण से जोड़ने की उनकी मुहिम आज भी जारी है। समापन मौके पद्मश्री शेखर पाठक, छायाकार अनूप साह, प्रदीप पांडे, अक्सोक सिंह और प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी, चित्रकला और समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान पूर्व सांसद डाॅ. महेंद्र पाल सिंह, भाष्कर जोशी, केएल शर्मा, राजीव लोचन साह, आलोक साह आदि मौजूद रहे। संचालन डाॅ. एसएस बिष्ट और कमलेश पांडे ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *