सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात ठप
कांडा/बागेश्वर। कांडा तहसील क्षेत्र के सातचौंरा में पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से कांडा और बागेश्वर रूट पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस, वन विभाग, एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस की टीम नेे पेड़ को काटा और यातायात सुचारू करवाया।
ले में इन दिनों जंगल की आग से पेड़ों को नुकसान हो रहा है। सातचौंरा में चीड़ का एक पेड़ आग की चपेट में आने के बाद टूटकर गिर गया। बीच सड़क पर पेड़ गिरने से कांडा-बागेश्वर सड़क पर यातायात ठप हो गया था। अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत ने बताया कि पेड़ को काटने के लिए फायर सर्विस से एलएफएम त्रिलोक राम, एफएम प्रकाश चंद्र पंत, चालक चंद्र राम को भेजा गया था। एसडीआरएफ और अन्य के सहयोग से जल्द पेड़ को काटकर यातायात सुचारू करवा दिया गया।