Tue. Apr 29th, 2025

WTC Final: सिराज ने बताया- स्टीव स्मिथ पर क्यों फेंकी गेंद; बोले- कभी-कभी ऐसा करना जरुरी होता है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए हैं। फिलहाल कैमरून ग्रीन सात और मार्नस लाबुशेन 41 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम अब चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने की कोशिश करेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली। दूसरी पारी में 123 रन मिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की अब तक कुल बढ़त 296 रन की हो गई है।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया कि भारतीय टीम ने ऐसा प्लान किया था कि ट्रेविस हेड को अधिकतर बाउंसर गेंद ही डालनी है चाहे नतीजा जो भी हो। पहले दिन हेड के खिलाफ बाउंसर ना करने पर कई सवाल उठाए गए थे। सिराज ने आखिर में छोटी गेंद डालकर ही हेड का विकेट लिया था।

सिराज ने कहा- कल सुबह पिच पर गेंद दबकर जा रही थी और उसके बाद अच्छी स्विंग भी नही मिल रही थी। बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे थे। हेड ने शानदार बल्लेबाजी की, हम थोड़ी और सटीक गेंदबाजी कर सकते थे। स्मिथ पर गेंद फेंकने के बारे में जब सिराज से पूछा गया तो उन्होंने कहा,”वो कुछ भी नहीं था, मैं बस मजाक कर रहा था। कभी कभी इतने लंबे दिन पर वह करना जरुरी होता है।”

टीम इंडिया की रणनीति पर उन्होंने कहा “हमने फैसला किया की हेड को हम बाउंसर ही करेंगे अगर, वह तब भी मारेगा तो कोई बात नहीं। हमने वैसा किया और हमें सफलता मिली। हमने जो दबाव बनाया ज्यादा रन नहीं दिए उससे हमें मदद मिली। हमने कल भी बाउंसर का इस्तेमाल किया था पर ज्यादा मौके नहीं मिल सके।”

सिराज पहली पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, दूसरी पारी में भी वह एक विकेट ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *