Fri. Nov 8th, 2024

अब 4000 महिलाओं के खातों में जल्द आएंगे पांच हजार

रुद्रपुर। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के पोर्टल में केंद्र सरकार की ओर से बदलाव कर दिया गया है। अब बीते वर्ष 2022-23 के सत्र की छूटी हुईं चार हजार महिलाओं के खातों में रुपये पहुंच जाएंगे। शासन की ओर से इनके खाते में दो किस्तों के रूप में पांच हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी।

जिले में बीते वर्ष आठ हजार गर्भवती महिलाओं ने योजना के लिए आवेदन किया था, इसमें से 50 प्रतिशत महिलाओं के खातों में पांच हजार रुपये की राशि तीन किस्तों के रूप में भेज दी गई थी। बची 4000 महिलाओं को पोर्टल में बदलाव के चलते राशि अटक गई थी। बता दें कि, पीएमएमवीवाई में गर्भवती महिलाओं के पहले बच्चे के जन्म में उन्हें पांच हजार रुपये की राशि भेजी जाती है। इस सत्र में योजना के लिए एक हजार महिलाओं ने आवेदन कर दिया है। वहीं विभाग की ओर से महिलाओं को जागरूक कर और आवेदन मांगे जा रहे हैं। महिलाएं पीएमएमवीवाई पोर्टल में जाकर खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इस बार पोर्टल में बदलाव होने के चलते अब महिलाओं को दो किस्तों में ही पांच हजार रुपये भेजे जाएंगे। वहीं दूसरी बार बालिका के जन्म होने पर छह हजार रुपये दिए जाएंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने पीएमएमवीवाई 2.0 पोर्टल लांच कर दिया गया है। इसमें डाटा शिफ्टिंग सहित कई जरूरी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय से महिलाएं फार्म ले सकती हैं, इसके साथ ही खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। जल्द ही 4000 महिलाओं के खातों में राशि पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *