ब्रेकिंग (उत्तराखंड)सीपीयू की ईमानदारी.रुपयों से भरा बैग पर्यटकों को किया वापस..
उत्तराखंड में घूमने आए मध्य प्रदेश के एक पर्यटक का बैग यात्रा के दौरान ऑटो में छूट गया इसकी सूचना पर्यटक ने सीपीयू को दी जहां ड्यूटी पर तैनात अपर उप निरीक्षक प्रवेश कुमार ने इमानदारी की मिसाल इस करते हुए खोए हुए बैग को सकुशल ढूंढ कर पर्यटकों को सौंपा यह पर्यटक कटनी मध्य प्रदेश के थे जो उत्तराखंड घूमने आए थे जिसमें एक लाख रूपये रखे हुए थे।
देहरादून यातायात पुलिस के एएसआई एवं उनके हमराह जवान की इमानदारी पूरे उत्तराखंड के लिए एक मिसाल बन गई है। कटनी मध्यप्रदेश से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का बैग ऑटो में ही छुट गया था जिसमें लगभग एक लाख रुपए व अन्य महत्वपूर्ण सामान था। उक्त पर्यटकों ने इसकी सूचना ड्यूटी पर तैनात ASI प्रवेश कुमार,सिटी पेट्रोल यूनिट एवं मो.सादिकुल (पीआरडी जवान) को दी, उक्त सूचना पर ASI प्रवेश कुमार द्वारा तुरंत खोजबीन कर बैग का पता लगाकर पर्यटक श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री हरीश कुमार निवासी कटनी मध्यप्रदेश को उनका बैग सकुशल वापस किया । बैग मिलने पर पर्यटकों ने
देहरादून ट्रैफिक पुलिस (उत्तराखंड पुलिस) का धन्यवाद किया
देहरादून ट्रैफिक पुलिस (उत्तराखंड पुलिस) का धन्यवाद किया
बता दें कि वर्तमान में पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात पुलिस देहरादून में नियुक्त समस्त कर्मचारी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं । यातायात / सीपीयू देहरादून यातायात के संचालन के साथ-साथ पर्यटकों की हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है