आरटीई में लॉटरी के बाद 925 आवेदन फार्म चयनित
काशीपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत काशीपुर ब्लॉक में 925 आवेदन पत्र लॉटरी के माध्यम से चयनित किए गए हैं। अब चयनित आवेदन पत्र को क्षेत्र के मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भेजने की तैयारी का जा रही है।
मान्यता प्राप्त विद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया बीती एक मई से शुरू हो गई थी। अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा योजना उत्तराखंड डॉ. मुकुल कुमार सती ने आरटीई में प्रवेश प्रक्रिया की तारीख में संशोधन किया था। जिसके तहत 31 मई तक काशीपुर ब्लॉक क्षेत्र में 1349 ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे गए। बीईओ आरएस नेगी ने बताया ऑनलाइन आवेदन के बाद बीईओ कार्यालय में 1248 लोगों ने ही आवेदन पत्र जमा किए। जिसकी 5 जून तक जांच की गई जिसमें 69 आवेदन पत्र विभिन्न खामियों के चलते निरस्त कर दिए गए थे। 8 जून को शेष 1179 आवेदन की लॉटरी प्रक्रिया के बाद 925 आवेदन पत्र चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया चयनित आवेदन के नामों की सूची बीई कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। आवेदनकर्ता कार्यालय दिवस में आकर सूची में अपने बच्चे का नाम व स्कूल देख सकते हैं
संशोधित आदेश के मुताबिक अब 12 से 24 जून तक स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया होनी है। जबकि 26 से 30 जून तक निजी विद्यालयों को अपने यहां प्रवेशित बच्चों की सूची को अपलोड करना होगा। निजी स्कूलों को आवेदन पत्र भेजे जा रहे हैं। कुछ स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है, हो सकता है ऐसे स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया में देरी हो सकती है।
आरएस नेगी, बीईओ, काशीपुर।