एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में अब मरीजों को जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। डीजी हेल्थ की ओर से करीब 7 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से अस्पताल में सीटी स्कैन करने की व्यवस्था की जा रही है। योजना परवान चढ़ी तो यह सुविधा मरीजों को चार से पांच महीने के अंदर मिलनी शुरू हो जाएगी।
एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में पौड़ी, टिहरी जनपर समेत कई ब्लॉक के मरीज उपचार के लिए आते हैं। लेकिन, यहां सीटी स्कैन की सुविधा नहीं होने से मरीजों को निजी केंद्रों में जाकर सीटी स्कैन कराना पड़ता है। जिससे जहां उनका समय बर्बाद होता था वहीं आर्थिक रूप से भी भार पड़ता था। ऐसे में मरीजों की परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने की योजना है। इसके डीजी हेल्थ से 7 करोड 15 लाख की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। डीजी हेल्थ की ओर से अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण भी किया जा चुका है।
अस्पताल के सीएमएस डा. पीके चंदोला ने बताया कि प्रदेश के चंपावत और सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में सीटी स्कैन मशीन लगाने की योजना बनाई गई है। इस ट्रंकी योजना में प्रतिक्षालय कक्ष, रिसेप्शन, विद्युत कक्ष, मशीन कक्ष के अलावा कनसोल कक्ष तैयार होगा। इसके लिए मोर्चरी के समीप कक्ष बनाने की तैयारी चल रही है। अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा होने से मरीजों को निजी सेंटरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।