पौड़ी-श्रीनगर रोड पर कूड़ा डंपिंग जोन में एक बार फिर से अचानक आग की लपटें धधक उठीं। आग की लपटों से निकलने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हो गए। वहीं डंपिंग जोन में लगी आग की चपेट में फेंके गए तीन आवारा मृत मवेशी भी जल गए। डंप कूड़े में साल में यह दूसरी आग की घटना हुई है।
सोमवार सुबह श्रीनगर रोड पर लोअर चोपड़ा स्थिति कूड़ा डंपिंग जोन में अचानक आग फैलने लगी। कूड़े में लगी आग के धुएं से निकलने वाली दुर्गंध से आसपास के रहने वालों का जीना मुहाल हो गया है। दोपहर तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। वहीं नगर पालिका प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की टीम को बुलाया। इसके अलावा जलसंस्थान के पानी के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास किया। व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसाईं ने कूड़े में आग लगने और मृत मवेशियों फेंके जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने नगर पालिका से मामले की जांच की मांग उठाई है। इससे पहले भी डंपिंग जोन में इस साल फरवरी में आग की घटना हुई थी।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने कहा कि आग लगने का कारण पता चल पाया। उन्होंने संभावना जताई गर्मी बढ़ने की वजह से कूड़े में आग लगी होगी। मृत मवेशियों बारे में पता किया लेकिन मामला सामने नहीं आया। जांच की जा रही है।