रींगस राजकीय अस्पतला पहुंची शुभ्रा सिंह:कहा-जल्द शुरू होगा ट्रोम सेंटर, लोगों ने बताईं समस्याएं
रींगस राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बजट 2023-24 में स्वीकृत ट्रोमा सेंटर को जल्द ही प्रारंभ करने की बात बताई।
अतिरक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने सीएचसी में गहनता से निरीक्षण करते हुए राजस्थान सरकार की ओर से संचालित फ्लेक्सी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं बीमा योजना, ओपीडी की जांच की। साथ ही ओपीडी व आईपीडी में भर्ती रोगियों से रूबरू होकर सुविधाओं व सेवाओं पर वार्ता की।
इसके बाद ट्रोमा सेंटर भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी के अधिकारियों व क्षेत्र के लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि बजट 2023-24 में घोषित टोमा सेंटर को जल्द चालू किया जाएगा। ट्रोमा सेंटर में स्वीकृत हुए 3 हड्डी रोग विशेषज्ञ, तीन सर्जन और 10 नर्सिंग कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर योजना और अर्जेंट टैंपरैरी बैसेज योजना के तहत भर्ती की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एमआरएस सदस्य पंकज गर्ग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव सिंह को बताया कि सीएचसी में कई वर्षों से फिजीशियन का पद खाली पड़ा है। जिससे क्षेत्र के रोगियों व उनके परिजनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही फिजिशियन डॉक्टर लगवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशक रविप्रकाश माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी खंडेला डॉ. नरेश पारीक, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमाधोपुर डॉ. राजेश मंगवा, सर्जन जितेंद्र यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रकाश गहलोत, खंड कार्यक्रम प्रबंधक खंडेला दिपसिंह चौहान, डॉ. रामवतार दायमा, डॉ. केके शर्मा, डॉ. प्रकाश धायल, डॉ. मनीष मीणा, डॉ. स्वाति नयन, डॉ. अल्ला रखी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मोतीराम बिजारणियां, सबर सिंह, अशोक शर्मा, लेब प्रभारी ओमप्रकाश , फार्मासिस्ट अनिल अग्रवाल, कृष्णमुरारी शर्मा सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी, एमआरएस सदस्य व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।