वित्तीय प्रबंधन और सामाजिक सुरक्षा की दी जानकारी
नई टिहरी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन, सामाजिक सुरक्षा से लेकर जानकारी साझा की। आरसेटी में आयोजित 25 महिलाओं के छह दिवसीय वित्तीय समावेशन के प्रशिक्षण का समापन हुआ। समूह से जुड़ी यह महिलाएं प्रशिक्षण के बाद अब अपने-अपने क्षेत्रों में मास्टर ट्रेनर के रूप में काम करेंगी। प्रशिक्षण में स्मार्ट बचत, परिपक्वता पूर्ण ऋण, बुद्धिमतापूर्ण व्यय, सामाजिक सुरक्षा, बीमा, निवेश से लेकर अन्य वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई। आरसेटी निदेशक पुष्कर रावत ने कहा कि सरकार का फोकस समूह के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार देना है। इस मौके पर एफएलसी नवीन चंद्र ढौंडियाल, उपासक ग्रामीण वित्त समन्वयक चंद्रप्रकाश डंगवाल, संजीव नेगी आदि मौजूद थे।