सोमवार को भी पर्यटकों से गुलजार रहा नैनीताल
नैनीताल। पर्यटन सीजन के चलते सोमवार को भी नैनीताल सैलानियों से गुलजार रहा। सुबह से शाम तक पर्यटक स्थलों में सैलानियों का तांता लगा रहा। वहीं नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने जमकर नौकायन व घुड़सवारी की।
नैनीताल में सुबह से ही सैलानियों की आवक रही जिसके चलते माल रोड, पंतपार्क, बोट स्टैंड, जूम लैंड, चाट बाजार, न्यू पालिका बाजार, तिब्बती मार्केट, मल्लीताल बड़ा बाजार में सैलानियों की भीड़ नजर आई। पूरे दिन सैलानियों ने नैनीझील में नौकायन किया। वहीं बारापत्थर में सैलानियों ने घुड़सवारी का आनंद लिया।
इधर पुलिस ने सुबह से ही बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी पार्किंग स्थलों में रोक दिया जहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा गया। इसके चलते पूरे दिन शहर में यातायात व्यवस्थित रहा। लेकिन अस्थायी पार्किंग स्थलों में लोगों को दिक्कतों का सामना करन पड़ा वहीं पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि अस्थायी पार्किंग स्थलों में लगातार वाहनों को रोका जा रहा है। बताया कि शाम तक रूसी बाईपास अस्थायी पार्किंग स्थल में 500 से ज्यादा वाहन पार्क हो चुके हैं