गायिका अंजलि खरे के गीतों पर थिरके लोग
पौड़ी। ग्रीष्मोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या युवा गायिका अंजलि खरे का नाम रही। उनके गीतों पर दर्शक देर रात तक थिरकते नजर आए। वहीं, नटराज डांस ग्रुप पौड़ी के कलाकारों ने लोक संस्कृति व सामाजिक लोक परपंरा पर मनमोहक प्रस्त़ुति दी।
सोमवार शाम रामलीला मैदान पौड़ी में ग्रीष्मोत्सव में मुख्य अतिथि डीएम पौड़ी डाॅ. आशीष चौहान ने शिरकत की। उन्होंने कहा इस आयोजन से साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिला है कहा फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रति लोकप्रियता को देखते हुए यहां राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने के हरसंभव कोशिश की जाएगी सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवा गायिका अंजलि खरे ने लगजा गले फिर ये हंसी रात हो ना हो, पिंगा गपोरी और दिल है कि मानता नहीं की बेहतरीन प्रस्तुति से समां बांधा। इसके बाद कलाकारों ने तारों को ना छेडूंगी अब से आदि की शानदार प्रस्तुति दी। पार्वती विवाह पर शास्त्रीय नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। निहारिका ने रीमिक्स पर प्रेम का प्याला, अप्सरा आली और नायशा घिल्डियाल ने ओरे पिया, तेरी निगाहें, पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा लोकपर्व गीतों पर भी नृत्य हुआ। नृत्य पक्ष में वर्षा रावत, पावनी बहुगुणा ने शानदार भूमिका अदा की। नटराज डांस ग्रुप का संचालन महक ने किया। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र खंकरियाल ने किया। पालिकाध्यक्ष यशापाल बेनाम ने ग्रीष्मोत्सव पुरस्कार तरण व समारोह दो जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संस्कृतिक संयोजक प्रमेंद्र नेगी, दीपक काला, मनोज रावत, सतेंद्र रावत, प्रवीण नेगी आदि मौजूद रहे