Sat. Nov 9th, 2024

जिले में 29 निजी अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के 29 निजी अस्पतालों में मरीज अब आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क करा सकते हैं। वर्तमान में जिले में आषुष्मान कार्ड धारकों की संख्या 824734 है।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से पिछले दिनों चार नए अस्पतालों को सूचीबद्ध करने से आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों की संख्या 25 से बढ़कर 29 हो गई है। जिले में अब तक लगभग चार लाख मरीज आयुष्मान योजना से लाभ उठा चुके हैं। हालांकि योजना से मोतियाबिंद के ऑपरेशन का सभी मरीजाें को लाभ नहीं हो रहा है। कुछ मरीजों का आरोप है कि कुछ अस्पताल संचालक और डॉक्टर आयुष्मान कार्ड से निशुल्क मिलने वाले लेंस की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर उन्हें निजी खर्चे पर ऑपरेशन कराने को विवश कर रहे हैं। इसका खर्चा 18 हजार से 20 हजार रुपये आ रहे हैं।

इस संबंध में रुद्रपुर जिला अस्पताल के नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव कहते हैं कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले सभी लेंस की गुणवत्ता अच्छी होती है, मरीज किसी के बहकावे में न आएं। इधर एसीएमओ व जिला नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र मलिक बताते हैं कि यदि डॉक्टर उनसे आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद निजी खर्चे पर आंख का ऑपरेशन करवाने को कहता है तो मरीज इसकी शिकायतें करने से कतराते हैं। जबकि मरीज सीएम पोर्टल या फिर सीधे स्वास्थ्य विभाग में इसकी शिकायत कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *