मेसी के बाद PSG को एक और झटका; टीम से अलग हो सकते हैं स्टार किलियन एम्बाप्पे, जानें पूरा मामला
फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में एक अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने क्लब को अलविदा कहा है। अब उसके कप्तान और फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने भी टीम को झटका दे दिया है। एम्बाप्पे ने कहा है कि वह जून 2024 के बाद अपना करार आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं।
एम्बाप्पे ने 2022 में पीएसजी के साथ नया करार किया था। तब उन्होंने 2025 तक टीम के साथ रहने का वादा किया था। एम्बाप्पे और पीएसजी के बीच हुए करार के मुताबिक, 2024 तक एम्बाप्पे क्लब के खिलाड़ी रहेंगे। जून 2014 के बाद वह अपने करार को एक साल के लिए बढ़ा सकते हैं। अब एम्बाप्पे ने एक साल पहले ही क्लब को पत्र लिखकर बता दिया है वह जून 2024 के बाद करार को आगे नहीं बढ़ाएंगे
पीएसजी एम्बाप्पे के इस फैसले से नाराज है। क्लब चाहता है कि एम्बाप्पे इस करार को आगे बढ़ाएं। क्लब ने एम्बाप्पे के फैसले के बाद नाराजगी जाहिर की है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला लिया है कि अगर एम्बाप्पे जाना चाहते हैं तो इसी साल जून के बाद उन्हें क्लब बेच देगा। क्लब एम्बाप्पे को फ्री एजेंट के रूप में अगले साल नहीं जाने देना चाहता है।
अगर एम्बाप्पे अगले साल जून तक अपना करार पूरा करते हैं तो वह फ्री एजेंट हो जाएंगे। उन्हें खरीदने के लिए किसी भी टीम को पीएसजी को पैसे नहीं देने होंगे। इस तरह पीएसजी को नुकसान होगा। पीएसजी नुकसान नहीं चाहता है और वह एम्बाप्पे को बेचने का फैसला कर चुका है
यह पूरा मामला जब मीडिया के सामने आया तो एम्बाप्पे ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, ”मैंने पीएसजी से कभी भी कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के बारे में बात नहीं की। बोर्ड को 15 जुलाई 2022 से इस बात की जानकारी है कि मैं 2024 से आगे कॉन्ट्रैक्ट को नहीं बढ़ाना चाहता हूं। मेरे द्वारा भेजे गए पत्र का मतलब केवल उन बातों की पुष्टि करना था जो मैंने उन्हें पहले ही बता दी थी।”
अब आगे क्या होगा?
अगर एम्बाप्पे अपनी बात पर कायम रहे तो पीएसजी उन्हें इस साल जून के बाद बेच देगा। ऐसे में कई क्लब एम्बाप्पे को खरीदना चाहते हैं। इसमें सबसे आगे रियल मैड्रिड है। स्पेन के इस क्लब के लिए एम्बाप्पे कई सालों से खेलना चाहते हैं। वह बचपन से ही रियल मैड्रिड में जाना चाहते थे, लेकिन किसी न किसी कारण यह अब तक संभव नहीं हो पाया है। अगर पीएसजी उन्हें बेचता है तो रियल मैड्रिड किसी भी कीमत पर एम्बाप्पे को खरीदना चाहेगा।