Sun. Nov 24th, 2024

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ T20 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, ये आईपीएल स्टार्स किए शामिल

वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. पहला मैच टेस्ट के रूप में 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके बाद 27 जुलाई से वनडे और 3 अगस्त से टी20 सीरीज़ की शुरुआत होगी. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चुनाव किया है. उन्होंने अपनी टीम में कई आईपीएल स्टार्स को शामिल किया है.

हरभजन सिंह ने टीम अपनी टीम में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयासवाल, केकेआर के रिंकू सिंह, मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा, पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा, केकेआर के हर्षित राणा और मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल को शामिल किया. इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. वहीं, हरभजन ने अपनी इस टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया.

आईपीएल स्टार्स के अलावा, पूर्व भारतीय स्पिनर ने बल्लेबाज़ के रूप में शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को चुना. वहीं अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया. बॉलिंग डिपार्टमेंट में स्पिनर रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल को चना. इसके अलावा फॉस्ट बॉलर्स में उन्होंने अर्शदीप सिंह को चुना, जिनके साथ हर्षित राणा और आकाश मधवाल होंगे.

यशस्वी जयसवाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल में शतक जड़ा था. वहीं, रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच जिताने का कारनामा किया था. इसके अलावा मुंबई के लिए खेलने वाले आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट चटाकए थे.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ T20 के लिए हरभजन सिंह की 15 सदस्यीय भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आकाश मधवाल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed