Sat. Nov 2nd, 2024

Ashes 2023: इंग्लैंड की सरज़मीं पर 22 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, कंगारूओं के लिए अहम होगी एशेज़

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बीच खेली जाने वाली मशहूर टेस्ट सीरीज़ एशेज़ 2023 की शुरुआत 16 जून से होगी. इस बार पांच टेस्ट मैचों की एशेज़ सीरीज़ इंग्लैंड की मेज़बानी में खेली जाएगी. यह सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काफी अहम होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने बीते 22 सालों से इंग्लैंड की सरज़मीं पर एशेज ट्रॉफी नहीं जीती है. कंगारू टीम ने आखिरी बार 2001 में इंग्लैंड की मेज़ाबानी में खेलते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी.

2001 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में खेलते हुए 5 मैचों की सीरीज़ में 4-1 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद कंगारू टीम ने सभी एशेज ट्रॉफी घरेलू सरज़मीं पर ही जीती हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया इस 22 साल के सूखे को ज़रूर खत्म करना चाहेगी. इससे पहले 2019 में इंग्लैंड की मेज़बानी में यह ट्रॉफी खेली गई थी, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीतकर सीरीज़ ड्रॉ पर खत्म की थी.

पिछली ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने मारी थी बाज़ी

वहीं, इससे पिछली यानी 2021-22 में खेली गई ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मेज़बानी में मेहमान इंग्लैंड टीम 4-0 से करीरी शिकस्त दी थी. सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती तीन टेस्ट जीते थे, फिर चौथा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था और पांचवें मैच में एक बार फिर कंगारू टीम ने बाज़ी मारी थी.

दोनों टीमों ने जीते अपने आखिरी टेस्ट 

एशेज से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने अपने-अपने आखिरी टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में 10 विकेट जीत दर्ज की थी. जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रूप में खेला था, जिसमें जीत अर्जित कर कंगारू टीम टेस्ट चैंपियन बनी.

न्यूज़ीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बनी. गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में भारत को हराया था. न्यूज़ीलैंड ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *