Sun. Nov 24th, 2024

खंडार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनेंगे दो टूरिज्म जोन

सवाई माधोपुर आने वाले पर्यटक जल्द ही कॉम्बो टिकट पर रणथम्भौर और चंबल सफारी का आनन्द लेंगे। वन विभाग इसके लिए खण्डार में दो नए टूरिज्म जोन शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

वन अधिकारियों ने करीब 2 साल पहले खण्डार में तीन नए पर्यटन जोन खोलने का प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन इनमें से एक खण्डार के तारागढ़ दुर्ग में ट्यूरिस्ट ट्रैक बनाने में 1 करोड़ से भी अधिक की अनुमानित लागत आने की संभावना थी। जिसके चलते तारागढ़ दुर्ग में सफारी की योजना को ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं अन्य दो रूटो का प्रस्ताव तैयार करके उच्चाधिकारियों को भिजवाया गया था। अब उच्चाधिकारियों की ने इसके लिए हरी झंडी दी है।

पिछले महिने वन विभाग के ACS शिखर अग्रवाल ने प्रदेश के टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें रणथम्भौर में भी पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई थी। इस दौरान रणथम्भौर में चंबल व टाइगर सफारी के लिए पर्यटकों को कॉम्बो टिकट जारी करने पर गहनता से विचार किया गया था।

चर्चा के दौरान खण्डार में टूरिज्म की सुविधा नहीं होने की बात भी बैठक में सामने आई थी। जिसकी वजह से अब वन विभाग पूर्व में खण्डार में नए पर्यटन रूट बनाने के प्रस्ताव को फिर से फाइल से बाहर निकालने की तैयारी में है। सूत्रों की माने तो कॉम्बो टिकट योजना के क्रियान्वन के लिए विभाग की ओर से खण्डार में भी दो रूट पर टाइगर सफारी शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खण्डार रेंज के गिलाई सागर से लाहपुर तक के क्षेत्र में पूर्व में विभाग की ओर से करीब 18 किमी का ट्यूरिस्ट ट्रैक तैयार किया गया था। इसी प्रकार गिलाई सागर से ही कच्ची घाटी होते हुए आम चौकी तक भी घने जंगल से होते हुए एक रूट तैयार किया गया था। ऐसे में अब विभाग की ओर से टूरिज्म सीजन से इन दोनों रूटो पर सफारी शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

ऑनलाइन मिलेगे कॉम्बो टिकट
वन विभाग ने टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए चंबल अभयारण्य के टिकट को भी ऑनलाइन करने की दिशा में काम कर रहा है। पिछले साल नवम्बर में रणथम्भौर दौरे के दौरान PCCF ने चंबल सेंचुरी के टिकट को भी रणथम्भौर की तर्ज पर ऑनलाइन करने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन सॉफ्टवेयर विकसित नहीं हो पाने के कारण अब तक चंबल अभयारण्य के टिकट को ऑनलाइन नहीं किया जा सका है। जिसके बाद अब वन विभाग कॉम्बो टिकट बुकिंग को भी ऑनलाइन ही शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए पालीघाट व गिलाई सागर से बुकिंग करने पर विचार किया जा रहा है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की ओर से पर्यटकों को लुभाने के लिए कॉम्बो टिकट का पैकेज सिस्टम भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इस दो से तीन दिन के पैकेज में पर्यटक को रणथम्भौर पार्क भ्रमण के साथ.साथ चंबल सफारी का भी अवसर मिलेगा। इसी के साथ ही कॉम्बो टिकट पैकेज लेने वाले पर्यटकों को शुल्क में पांच से दस प्रतिशत की छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है।

मामले को लेकर खण्डार रेंजर विष्णु गुप्ता पूर्व में हमने तीन रूट के प्रस्ताव तैयार किए थे, लेकिन तारागढ़ दुर्ग में रूट विकसित करने में लागत अधिक होने के कारण उसको निरस्त कर दिया था। अब अन्य दो रूट का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भिजवाया था। अब इन रूट को शुरू करने की दिशा में काम शुरू किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed