Sat. Nov 2nd, 2024

बिपरजॉय तूफान को लेकर प्रशासन अलर्ट:ADM बोले- 3 दिन तक सावधानी बरतें, बांधों-तालाबों में नाव चलाने पर लगाई रोक

टोंक जिले में भी 16 से 18 जून तक बिपरजॉय तूफान के असर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है । ADM शिवचरण मीना ने अति प्रचंड तूफान बिपरजॉय को लेकर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और राहत एवं बचाव के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलेवासियों से 16 से 18 जून को तूफान को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। मीना ने कहा कि लोग तेज हवा, मेघगर्जन एवं बारिश के दौरान घरों के अंदर रहें। बड़े पेड़ों के नीचे और कच्चे घरों में शरण लेने से बचें। तेज हवा एवं बारिश के समय पेड़ों के नीचे और दीवार के पास नहीं खड़े हों। पशुओं को खुले बाड़े में रखें और खूंटे से नहीं बांधें। बिजली के खंभों के नीचे एवं आसपास दोपहिया एवं चौपहिया वाहन खड़ें न करें।

उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के घर कच्चे, टॉपरीनुमा तथा टीनशेड है, वो रात को इन घरों में नहीं रुकें। इनके रहने के लिए जिले के सभी सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को 3 दिन तक अपने स्कूल के एक स्टाफ को निरंतर स्कूल में उपस्थित रखने के निर्देश दिए हैं। तूफान की अवधि के दौरान आवश्यकता होने पर लोगों के निवास के लिए स्कूल खुले रखे जाएंगे और राहत स्थल के रूप में उपयोग किए जाएंगे। पशुपालक इन तीन दिनों में पशुओं को बाहर लेकर नहीं जाएं। किसी भी आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष पर सूचना दें। तूफान के दौरान दरवाजे एवं खिड़कियां बद कर दें। बिजली के मेन स्विच और गैस सप्लाई बंद कर दें। संक्रमण से बचने के लिए उबला पानी पीएं।

चक्रवाती तूफान के दौरान उपखंड अधिकारियों, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नगर परिषद के आयुक्त, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वो अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के लिए चेतावनी प्रसारण टीम, आबादी निष्क्रमण टीम, राहत स्थल व्यवस्था टीम, खोज एवं बचाव टीम तथा क्षति आकलन एवं राहत प्रस्ताव टीमों का तत्काल गठन कर उनको सक्रिय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को ग्राम पंचायत और नगर निकायों के सुजस वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए तूफान से संबंधित सूचना एवं चेतावनी को प्रसारित करने के निर्देश दिए। एडीएम ने बीसलपुर बांध परियोजना के एसई और जिला मत्स्य अधिकारी को तूफान के दौरान बांध में मछली पकड़ने वाली नौकाओं के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, डाउन स्ट्रीम में लोगों की भीड़ एकत्रित नहीं हो, इसके लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

तूफान से पहले क्या करें
आवश्यकता हो तो घर के दरवाजों और खिड़कियों की मरम्मत कराएं। घर में टॉर्च, इमरजेंसी लाइट आदि रखें ताकि बिजली जाने की स्थिति में उनका इस्तेमाल किया जा सके। इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए खराब न होने वाला भोजन हमेशा अपने घर में रखें।

तूफान के दौरान क्या करें
सरकार द्वारा जारी चेतावनी को सुनते रहें। सरकार या स्थानीय प्रशासन के सुझावों को मानें। अगर आपका घर सुरक्षित बना है तो उसके सबसे सुरक्षित हिस्से में पनाह लें, लेकिन अगर प्रशासन खाली करने के लिए कहे तो तुरंत इसे खाली कर दें। घर पर बिना पकाए इस्तेमाल किया जा सकने वाला खाना और कुछ अतिरिक्त पानी स्टोर कर लें। अगर आप शेल्टर में शिफ्ट किए गए हैं तो अगले आदेश तक इसे नहीं छोड़ें और अधिकारियों के निर्देश का पालन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *