आज इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा एशेज सीरीज का पहला टेस्ट, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज़ सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज बर्मिंघम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. जानिए इस मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है
इंग्लैंड की टीम में पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. इसके अलावा तीसरे तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन हो सकते हैं. ऐसे में स्पीड स्टार मार्क वुड को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रिटायरमेंट से वापसी करने वाले मोईन अली के कंधो पर रहेगी. मुख्य स्पिनर जैक लीच के चोटिल होने के बाद मोईन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जॉनी बेयरस्टो संभालेंगे. बल्लेबाज़ी की बात करें तो आयरलैंड के खिलाफ ओनली टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज इस टेस्ट में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.
जोश हेज़लवुड की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलियाई टीम जिस प्लेइंग इलेवन के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरी थी, वही टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हो सकती है. हालांकि, इसमें एक बदलाव भी हो सकता है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हो सकती है.
एजबास्टेन की पिच रिपोर्ट
बर्मिंघम के एजबास्टेन की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार मानी जाती है. हालांकि, इस पिच पर तेज गेंदबाज घातक साबित हो सकते हैं. माना जा रहा है कि एजबास्टेन में पहले दो दिन बल्लेबाज़ी करना काफी मुश्किल होता है.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड/जोश हेज़लवुड और नाथन ल्योन.