Tue. Apr 29th, 2025

ब्रेक न लगने पर रोडवेज बस को डिवाइडर पर चढ़ाया:सभी यात्री सुरक्षित बचे, जयपुर से आ रही थी फलौदी डिपो की बस

अजमेर जयपुर से अजमेर आ रही यात्रियों से भरी एक बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। हादसे में यात्री, बस चालक व परिचालक सुरक्षित रहे। वहीं पुलिस का कहना है कि बस के ब्रेक नहीं लगे और विभागीय अधिकारी का दूसरी गाड़ी को बचाने की बात कहकर सही जवाब देने से बचते रहे। बस को डिवाइडर से हटाकर वापस रवाना कर दिया गया

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जयपुर रोड स्थित एक निजी स्कूल के पास जयपुर से अजमेर आ रही फलौदी डिपो की बस आरजे 14 पी ई 5316 हाइवे के बीच में यूटर्न पर बने डिवाइडर से टकरा गई। बस टकराते ही यात्रियों ने चीखना- चिल्लाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोग और राहगीरों ने रुककर तुरंत यात्रियों को बाहर निकालावहीं सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और अजमेर डिपो के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। यात्रियों को सुरक्षित निकालने के बाद बस को क्रेन की मदद से डिवाइडर से उतारा गयापुलिस के मुताबिक बस के ब्रेक न लगने पर रोकने के लिए चालक ने बस को डिवाइडर से टकराया था।

वहीं रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक सामने से आ रही दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा होना बताया गया। हादसे के बाद रोडवेज बस की अजमेर बस अड्डे पर एंट्री तक नहीं करवाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *