एनसीसी के आठ निदेशालयाें का शिलारोहण प्रशिक्षण शुरू
पिथौरागढ़। 80यूके बटालियन एनसीसी में भारत के आठ निदेशालयों का 10 दिवसीय शिलारोहण प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में 267 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को शिलारोहण प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्रुप कमांडर कमोडोर बल राजेश सिंह ने किया।
कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बीएमएस परमार की देखरेख में होने वाले इस शिविर की जानकारी देते हुए एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि उत्तराखंड निदेशालय के अतिरिक्त इसमें जम्मू और कश्मीर, बिहार और झारखंड, दिल्ली, गुजरात उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई अन्य निदेशालयों के बालक वर्ग में जूनियर डिवीजन के 118 और सीनियर डिविजन के 149 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। कैडेट को 80यूके बटालियन पिथौरागढ़ के अलावा आइस क्लब पिथौरागढ़ के कुशल प्रशिक्षक रैपलिंग, जुमारिंग और क्लाइबिंग का प्रशिक्षण देंगे।
इस दौरान दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन किया गया। इसमें चार्ली कंपनी ने प्रथम और ब्रावो कंपनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहां एडम ऑफिसर ले. कर्नल बीएस तड़ागी, ट्रेनिंग जेसीओ हरेंद्र सिंह, एनसीसी अधिकारी बीएचएम हुकुम सिंह, सीएचएम अशोक भट्ट, अमित चंद, हरीश कुमार मौजूद रहे।