Sat. Nov 2nd, 2024

कॉर्बेट एफसी ने काशीपुर को 7-0 से रौंदा

दिनेशपुर। पवित्र यंग क्लब और नगर खेल समिति की ओर से आयोजित गुरुपद विश्वास मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता (दिनेशपुर कप) शुरू हो गई है। उद्घाटन मैच में पिछले साल की विजेता कार्बेट एफसी ने काशीपुर स्टेडियम को करारी शिकस्त दी। कॉर्बेट एफसी के हिृतिक वालिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
रविवार की देर शाम शहर के खुदीराम बोस स्टेडियम में जोरदार आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रम के बीच मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडेय, पूर्व सांसद बलराज पासी, नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रोहित मंडल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मुकाबला कार्बेट एफसी और काशीपुर के बीच खेला गया। कार्बेट एफसी की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए मध्यांतर तक तीन गोल दागकर मैच में बढ़त बना ली।

मध्यांतर के बाद काशीपुर की टीम ने एक के बाद एक कई हमले कॉर्बेट के बारपोस्ट पर कर मैच में वापसी का प्रयास किया। लेकिन रक्षापंक्ति के खिलाड़ियों और गोलकीपर अभय बिष्ट ने शानदार बचाव कर हर कोशिश को नाकाम कर दिया। कॉर्बेट एफसी के खिलाड़ियों ने जवाबी हमला करते हुए बेहतर तालमेल के साथ दो और मैदानी गोल दागकर टीम को 4-0 की बढ़त दिला दी। अंतिम समय में स्ट्राइकर हिृतिक ने लगातार दो गोल कर स्कोर 7-0 कर दिया। देर रात तक फ्लड लाइट की रोशनी में मैच खेला गया। कार्बेट एफसी के हिृतिक वालिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। अखिलेश मंडल ने मुख्य और राहुल, अमित ने सहायक निर्णायक की भूमिका निभाई जबकि संचालन और कमेंट्री रवि सरकार, प्रसन्नजीत शाह ने की। वहां पर आयोजक हिमांशु सरकार, अरुण विश्वास, चंद्रकांत मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनादि रंजन मंडल, बंगाली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार शाह, विजय मंडल, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुभाष व्यापारी, मनोज राय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *