ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी बस, चालक की हालत गंभीर
आईटीबीपी अकादमी के पास लाइब्रेरी मार्ग पर सोमवार देर रात करीब पौने 10 बजे एक प्राइवेट बस के ब्रेक फेल हो गए। इससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को बाहर निकाला। उसे उप जिला चिकित्सालय लंढौर में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे देहरादून रेफर कर दिया।
सीओ मसूरी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि बस चालक की पहचान अहमद अली निवासी जमनपुर सेलाकुई देहरादून के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चालक ने लाइब्रेरी के पास ही सवारियों को उतारा था और फिर आगे बढ़ गया था। तभी बस के ब्रेक का प्रेशर लीक हो गया और ब्रेक लगने बंद हो गए। उन्होंने बताया कि सवारियों के साथ चालक का बेटा भी शामिल था। गनीमत रही कि बस में सवारियां नहीं थी।