Sun. Nov 24th, 2024

मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे जालोर:बिपरजोय तूफान से हुए नुकसान से प्रभावित लोगों की समस्या सुनी

आहोर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार शाम जालोर पहुंचे। सीएम गहलोत निर्धारित समय से एक घंटा पहले 4 बजे जालोर पहुंच गए। हेलीपैड पर कांग्रेस नेताओं ने सीएम की अगवानी की। वहीं मुख्यमंत्री ने हेलीपेड पर आए कुछ लोगों की समस्या को सुना और उसके निस्तारण के लिए कलेक्टर निशांत जैन को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गहलोत जिले में बिपरजोय तूफान व बारिश से हुए नुकसान को लेकर जायजा ले रहे हैं। सीएम ने रात्रि विश्राम जालोर में किया।

हेलीपैड पर आए लोगों ने सीएम से कहा कि हम बारिश के बाद आए पानी से पांच दिन से फंसे हुए और पांच दिन से खाना भी नसीब नहीं हुआ है। वहीं कानिवाड़ा से पहुंचे लोगों ने कहा कि बारिश से मकान ध्वस्त हो गया है अब स्कूल में बैठकर रात गुजार रहे हैं, वहीं देबावास से भी कई लोग पहुँचे जिन्होंने सीएम को बारिश में मकान गिरने की समस्या के बारे में बताया। सीएम सबकी समस्या को सुन कलेक्टर को तुरन्त कार्यवाई करने निर्देश दिए। इससे पहले सीएम ने हेलीपैड पर कांग्रेस के कई नेताओं से भी मुलाकात की। इसके बाद सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंचे।

यहां हेलीपैड पर आसपास के गांवों के कई लोग मौजूद थे। जहां मुख्यमंत्री ने उनसे हालचाल जाने। इस दौरान वेडिया आईपुरा से आये लोगों ने कहा कि बाढ़ से घिरे होने के कारण चार दिनों से भूखे बैठे है। कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस दौरान सीएम ने उसे दिलासा देते हुए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रायथल, उण समेत आसपास के अन्य गांवों के लोग भी बारिश से घर टूटने की शिकायत लेकर पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने यहां महिलाओं को महंगाई से राहत शिविर के बारे में भी जानकारी ली और गारंटी कार्ड के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मंत्री गोविंदराम मेघवाल, डॉ. समरजीत सिंह, सवाराम पटेल, भूराराम सीरवी, मंजू मेघवाल, नैनसिंह राजपुरोहित, शमशेर अली, जगदीश चौधरी, जुल्फिकार भुट्टो, वीरेंद्र जोशी, उमसिंह चांदराई, आमसिंह परिहार, भवरलाल मेघवाल, योगेंद्रसिंह कुम्पावत, छैलसिंह बिठुडा, भोमाराम मेघवाल, सवाईसिंह, सरोज चौधरी, भरत मेघवाल, रमेश देवासी, सुष्मिता गर्ग, प्रेमसिंह मीठड़ी, खीमाराम चौधरी, कृष्ण कुमार मेघवाल, दीपक थांवला, बसन्त सुथार, लक्ष्मण सांखला समेत कांग्रेसी मौजूद थे। शाम को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए सांसद देवजी पटेल भी पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed