सीकर में रात को बारिश, अब बढ़ेगी गर्मी:अगले चार दिन बादल छाए रहने के साथ उमस करेगी परेशान

सीकर बिपरजॉय तूफान का असर खत्म होने के साथ ही आज से सीकर में गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। सीकर में अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश का कोई अलर्ट नही है। हालांकि आंशिक बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले तीन से चार दिन उमस और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया है जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं मंगलवार को पूरे दिन जिले में आंशिक बादल छाए रहे। देर रात करीब 9 बजे के बाद 5 मिनट तक बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वही आज सुबह से एक बार फिर जिले में मौसम साफ है।
जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार सीकर में 24 जून तक मौसम इसी तरह का रहने वाला है। 24 जून तक सीकर में बारिश और अंधड़ का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 24 जून के बाद लोकल चक्रवात के असर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है।