अल्मोड़ा में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
अल्मोड़ा। जिले में जल्द ही अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। अधिकारी अतिक्रमण की सूची तैयार करेंगे। उन्हें अतिक्रमण का पूरा ब्योरा गंभीरता से जुटाना होगा। सभी विभागों में इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे।
सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण रोकने और इसे हटाने को लेकर बृहस्पतिवार को डीएम विनीत तोमर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण चिन्हित किए जाएंगे। इसके लिए हर विभाग से नोडल अधिकारी नियुक्ति किया जाएगा। विभाग को अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा देना होगा ताकि संबंधित संपत्ति पर किए गए अतिक्रमण का पता चल सके। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी। संबंधित विभाग को हटाए गए अतिक्रमण की जानकारी साझा करनी होगी। बैठक में एसएसपी रामचंद्र राजगुरु, सीडीओ अंशुल सिंह, एडीएम सीएस मर्तोलिया आदि मौजूद रहे।