सचल लैब में हुए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सात नमूने फेल
टनकपुर (चंपावत)। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सचल लैब वाहन के साथ नगर और पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित आहार के प्रति जागरूक किया। दस दौरान टीम ने सचल लैब में 33 खाद्य एवं पेय पदार्थों के नमूनों की गुणवत्ता जांची जिसमें सात नमूने मानक के अनुरूप फेल पाए गए।
राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषण शाला के प्रभारी आयुक्त राजेंद्र सिंह कठायत ने बताया कि जांच में दूध के दो, पनीर के तीन, मिठाई का एक और मसाले का एक नमूना खाने योग्य नहीं पाया गया। टीम ने लोगों को सुरक्षित आहार-स्वास्थ्य का आधार एवं श्रीअन्न मडुवा, रागी, ज्वार, बाजरा, झिंगुरा, जौ, जई आदि मोटे अनाज के उपभोग और उसके फादयों की जानकारी दी। टीम में विभाग की कनिष्ठ विश्लेषक रुद्रपुर शिल्पी पोपली एवं अभिहित अधिकारी चंपावत अनिल कुमार मिश्रा शामिल थे।