Fri. Nov 15th, 2024

जीजीआईसी 21, शिक्षिकाओं के खाली पद 117

अल्मोड़ा। बेटी पढ़ाओ नारे के बीच अल्मोड़ा में बालिका शिक्षा बदहाल है। जिले के 21 जीजीआईसी में शिक्षिकाओं के 117 पद खाली हैं। ऐसे में यहां पढ़ने वालीं दस हजार से अधिक बेटियां बेहतर शिक्षा के लिए जूझ रहीं हैं।

बेटियों के लिए जिले में खोले गए 21 इंटर कॉलेज उपेक्षित हैं। जिले के इन जीजीआईसी में प्रवक्ताओं के 193 पद सृजित हैं जिनके सापेक्ष 68 पद खाली हैं। एलटी संवर्ग में शिक्षकों के 289 पद स्वीकृत हैं। इसमें से 49 पद खाली हैं। शिक्षक न होने से बेटियां परेशान हैं और उन्हें बेहतर शिक्षा मिलना मुश्किल हो रहा है।

16 जीजीआईसी में प्रधानाचार्य नहीं

अल्मोड़ा। जिले में 16 जीजीआईसी में प्रधानाचार्य नहीं हैं। जीजीआईसी बाड़ेछीना, दन्या, जयंती, जलना, सोमेश्वर, रानीखेत, ताड़ीखेत, द्वाराहाट, बग्वालीपोखर, उभ्याड़ी, पारकोट, मासी, भिकियासैंण, स्याल्दे, भरसोली, देवायल में प्रधानाचार्या की तैनाती नहीं हुई है। विद्यालय के ही वरिष्ठ शिक्षक को प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एक साथ दो-दो जिम्मेदारी मिलने से वह भी परेशान हैं और इससे बेटियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

प्रवक्ताओं के विषयवार खाली पद
विषय पद
रसायन विज्ञान 9
भौतिक विज्ञान 8
राजनीति विज्ञान 8
अर्थशास्त्र 8
अंग्रेजी 8
संस्कृत 8
जीव विज्ञान 6
हिंदी 4
भूगोल 3
इतिहास 2
समाजशास्त्र 2
गणित 1
गृह विज्ञान 1

विद्यालयों में शिक्षिकाओं के खाली पदों की सूचना निदेशालय को भेजी गई है। नियुक्ति शासन स्तर से होती है। विद्यालयों में अतिथि शिक्षक तैनात किए गए हैं। – हेमलता भट्ट, मुख्य शिक्षाधिकारी, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *