पूल्ड हाउस में 53 लाख रुपये से होंगे अनुरक्षण कार्य
चंपावत। जिला योजना में पूल्ड हाउस में विभिन्न श्रेणियों के आवासों के साथ ही कलक्ट्रेट भवन और सर्किट हाउस में अनुरक्षण कार्य कराए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से पूल्ड हाउस में 53 लाख की लागत से अनुरक्षण कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा कलक्ट्रेट भवन में 10 लाख और सर्किट हाउस में 20 लाख की लागत से अनुरक्षण कार्य होंगे। लोक निर्माण विभाग के ईई बीसी पंत के अनुसार पूल्ड हाउस में आवासीय कालोनी में आवासों के अनुरक्षण कार्य की आवश्यकता होने के कारण जिला योजना में 53 लाख का बजट आवंटित किया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय में अनुरक्षण के लिए दस और वीवीआईपी अतिथियों की बुनियादी सुविधा के लिए सर्किट हाउस में 20 लाख रुपये से अनुरक्षण होंगे। संवाद