2 करोड़ रुपए की लागत से हुए काम; 4 किमी सड़क, स्कूल में कमरों की दी सौगात
डेगाना विधानसभा क्षेत्र के खुड़ी कलां ग्राम पंचायत में रविवार देर शाम को डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा ने 2 करोड़ रुपए की लागत से करवाएं गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक मिर्धा ने कहा साढ़े 4 साल में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के साथ किए गए। डेगाना विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया।
इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण
समाजसेवी नरेंद्र मातवा ने बताया कि खुड़ी कलां से चोलियास तक 4 किलोमीटर डामरीकरण रोड़ का निर्माण, खुड़ी कलां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 कमरों का निर्माण, खुड़ी खुर्द में ट्यूबवेल खुदवाई, ग्राम दुगौर अंचला में ट्यूबवेल खुदवाई, खुड़ी कलां जीएसएस (ग्रीड सब स्टेशन) में डबल ट्रांसफॉर्मर, ग्राम दुगौर अंचला के राहड़ो की ढ़ाणी में ट्यूबवेल खुदवाई, खुड़ी कलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज भर्ती वार्ड निर्माण, ग्राम पण्डवाला में ट्यूबवेल का लोकार्पण किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में डेगाना सरपंच संघ अध्यक्ष शिवलाल डीया, पूर्व सरपंच रामकिशोर मातवा, नरेंद्र मातवा, प्रतापराम बाजिया सरपंच पुनास, चोलियास सरपंच जस्साराम छरंग, खैरवा सरपंच किशनसिंह भूंकर, रामप्रकाश पांडर बच्छवारी, एडवोकेट सुशील झुंजाड़िया, रामप्रसाद घोटिया बुटाटी मंडल अध्यक्ष, सुरेश ढ़ाका सरपंच चोसली, पुरखाराम कागट सरपंच खिंवताना, डॉ. जयपाल मंडा, रामदेव मातवा, श्रवण वैष्णव खुड़ी कलां सहकारी समिति सदस्य, रघुवीर मातवा, सुंडाराम, रामाकिशन, रुपाराम, गोकुल राम मेघवाल सरपंच चुवा, सुरेन्द्र लामरोड़, शिवलाल राहड़ चकढ़ाणी, शिवराज तिवाड़ी मौजूद रहे।