नैसर्गिक न्याय के आधार पर सुनी जाएंगी शिक्षकों की अपील
जनपद में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षा में हुए तबादलों से नाखुश 100 से अधिक शिक्षकों ने तबादले के खिलाफ अपील की है। उक्त शिक्षकों की अपील नैसर्गिक न्याय के आधार पर सुनी जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपील की सुनवाई की तिथि 29 जून निर्धारित कर आदेश जारी कर दिया है।
जनपद पौड़ी के प्राथमिक शिक्षा महकमे में बीते नौ जून को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षा में सेवारत 312 शिक्षकों के तबादले हुए थे जिनमें सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक को अनिवार्य व अनुरोध के आधार पर विभिन्न वर्गों में शिक्षकों का तबादला हुआ था। इधर तबादला आदेश जारी होने के बाद से ही शिक्षकों में इसको लेकर नाराजगी थी। डीईओ बेसिक के इस तबादले के आदेश के खिलाफ जिले के 100 से अधिक शिक्षकों ने अपील की है। अपील करने वालों में दुर्गम-सुगम, अनुरोध, अनिवार्य, दिव्यांग, महिला हर वर्ग की शिकायत शामिल है। सीईओ डाॅ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि शिक्षकों की तबादले के खिलाफ मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए 29 जून को अपील की सुनवाई तिथि निर्धारित की गई है। अपील में नैसर्गिक न्याय के आधार पर सुनवाई की जाएगी। शिक्षक के सामने उप शिक्षा अधिकारी शिकायत का जवाब देंगे। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि शिकायत सही मिलने पर तत्काल शिक्षक को नियमानुसार तैनाती प्रदान की जाएगी