स्वास्थ्य विभाग की एंटी लार्वा एक्टीविटी एक जुलाई से होगी
सीकर स्वास्थ्य विभाग एक जुलाई से हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान शुरू करेगा। अभियान में टीमें घर-घर पहुंचकर मच्छरों का लार्वा पनपने वाली जगहों को चिह्नित कर एमएलओ डालेगी। ताकि बरसात के मौसम में मच्छरों से पनपने वाली बीमारियों पर रोक लगाई जा सके।
सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए घर-घर जाकर लोगों के कूलर, पानी की टंकियों की जांच की जा रही है। ताकि मच्छर पैदा होने वाले स्थानों को चिह्नित किया जा सके। जिन घरों के पात्रों में लार्वा पाया गया है। उन्हें साफ करवाया जा रहा है, ताकि मच्छर पैदा नहीं हों।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि सर्वे के दौरान जिन मरीजों को बुखार की शिकायत है उनके रक्त का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा रहा है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह एंटी डेंगू माह के रूप मे मनाया जाता है। एक जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान चलेगा।
डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि मानसून के दौरान और बाद में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ती है। लिहाजा मच्छरो की ट्रांसमिशन श्रंृखला तोड़ने के लिए मच्छररोधी गतिविधियां बढ़ाई जाएगी। एंटोमोलॉजिकल सर्वे तथा हाउस इंडेक्स, ब्रीटू इंडेक्स की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी।